CSK vs KKR: मैच में बतौर कप्तान जडेजा अपने नाम करेंगे ये अनोखा रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja Unique Record as Captain IPL 2022: आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने हरफनमौला रविंद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया है। जडेजा आईपीएल में पहली बार केकेआर के खिलाफ आज कप्तानी करेंगे और मैदान पर उतरते ही वह अपने नाम एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे। आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला आज गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

रविंद्र जडेजा आईपीएल में अभी तक कुल चार टीमों से खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स को अपनी सर्विस देते हुए उन्होंने कुल 200 आईपीएल मैच खेले हैं। जडेजा केकेआर के खिलाफ आज बिना किसी टीम की कप्तानी के आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की एक अनूठी सूची पहला स्थान हासिल करेंगे। जडेजा इस सूची में 200 आईपीएल मैच के साथ टॉप पर होंगे, वहीं रॉबिन उथप्पा 193 मैचों के साथ दूसरे, एबी डी विलियर्स (184) तीसरे और अंबाती रायुडू (175) चौथे स्तान पर हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान मिलने के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा था, ''मैं काफी खुश हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं। लेकिन मुझे उनका पद संभालना होगा। माही भाई ने पहले ही बड़ी विरासत स्थापित कर ली है, जिसे मुझे आगे बढ़ाने की जरूरत है। ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि माही भाई यहां हैं। मेरे पास जो भी सवाल हैं, मैं उनके पास जा सकता हूं। वह थे और अभी भी यहीं हैं।'' रविंद्र जडेजा चेन्नई के महज तीसरे ही कप्तान हैं, उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना टीम की कप्तानी कर चुके हैं।