जल्दी पहुंचने के चक्कर मे बाईक सवार बांध से होकर गुजरने लगा। परिजनों के अनुसार इस दौरान बाइक फिसल जाने के कारण कारीगर का सिर पत्थर से टकराने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। खेतों पर काम कर रहे किसी मजदूर ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से घायल के परिजनों को अवगत कराया।
परिजन मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल को परिजनों ने उत्तराखंड के हल्दानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल मे भर्ती कराया। शुक्रवार को उपचार के दौरान कारीगर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों में कोहराम मचा है।