फतेहपुर जनपद में धूम - धाम से मनाया गया होली का पर्व

फतेहपुर। जनपद में होली का पर्व जनपद वासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए होली होलिका दहन करने के बाद उसके अगले दिन होली की शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न प्रकार के रंगों व अबीर तथा गुलाल से होली खेला और बड़े बुजुर्गों व रिश्तेदारों को अबीर व गुलाल लगाकर उनके पैर छू कर आशीर्वाद लिया और मित्रों को भी रंग व अबीर लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। 

मालूम रहे कि शहर के हरिहरगंज, कलेक्टर गंज, वर्मा चौराहा, पटेल नगर, चौक, शादीपुर चौराहा, राधा नगर, देवीगंज समेत कई मोहल्लों में हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता भी रखी जाती है और इस प्रतियोगिता में जो भी हांडी फोड़ता है उसे इनाम दिया जाता है। शहर वासियों ने शहर की सड़कों पर डीजे में बैंड बाजे के साथ होली खेलते है और वही कोरोना गाइड लाइन की पाबंदी  हटने के बाद शहर वासियों ने बहुत धूमधाम से रंग खेलते हुए होली का पर्व मनाया और घर घर जाकर लोगों ने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दिया। वही जनपद में बिंदकी, खागा, हुसैनगंज, बहुआ, असोथर, हथगाम, धाता, गाजीपुर, थरियांव समेत कई कस्बों में हर्ष और उल्लास के साथ होली मनाई गई।