कमल मेडिकल स्टोर पर आज लगेगा फ्री मेडिकल कैंप ,मिलेगा उचित परामर्श

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र सिधौली वाया महमूदाबाद सम्पर्क मार्ग पर स्थित सिरौली बाज़ार सीतापुर में स्थित कमल मेडिकल स्टोर पर दिनांक 27 मार्च 2022 को लगभग 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । और इस कैम्प में आने वाले मरीजो से वार्ता कर उनके बीमारी से सम्बन्धी दवाई व सलाह प्रदान की जायेगी । तथा इस कैम्प में लखनऊ के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा पीड़ित मरीजो को सही व उचित परामर्श दिया जायेगा । और उपरोक्त फ्री मेडिकल कैम्प में डॉ आनंद ओटी टेक्नीशियन , डॉ अरविंद जनरल फिजिशियन, मिस प्रीति ए एनम , डॉ एस के भारती जनरल फिजिशियन आदि  डॉक्टरों के द्वारा कैम्प में आने वाले मरीजो के बीमारी की  जांच पड़ताल कर के उनको उचित परामर्श दिया जायेगा। और वही कमल मेडिकल स्टोर के संचालक से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होने बताया कि रविवार को 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कमल मेडिकल स्टोर पर फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें महमूदाबाद क्षेत्र के पीड़ित मरीज इस कैम्प में समय से आकार इस मेडिकल कैम्प में मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकते है ।