जहां मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी दोनों ही शो का हिस्सा बने। खास बात इन स्टार्स ने रेड कार्पेट पर एक साथ एंट्री की और एक-दूसरे से हाथ मिलाया। इसके अलावा दोनों ने पैपराजी को कई सारे पोज दिए। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में दोनों काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों को एक-दूसरे से बात करते हुए देखा जा सकता है। अवार्ड शो में बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता व्हाइट कलर की ऑफ शॉल्डर हाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखी। वहीं, जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी चमचमता मैरून आउटफिट पहना था, जिसमें वह किसी से कम नहीं लग रहे थे।
अपनी ऑन-स्क्रीन सबसे पसंदीदा जोड़ी को रियल लाइफ में साथ देखकर दोनों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। वीडियो देखने के बाद फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कई लोगों ने उन पर अपना प्यार बरसाया। वहीं, एक नेटिजन ने लिखा, जेठालाल शरमा रहे हैं।, दूसरे यूजर ने कहा, जेठाजी इधर भी फ्लर्ट। एक अन्य ने कहा, टप्पू कहां है? मालूम हो, पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि जेठालाल के ऑन-स्क्रीन बेटे टप्पू यानी राज अनादकट और मुनमुन दत्ता एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि, उनके रिश्ते के बारे में पूरे टीम को पता है।