अपने इस कदम के साथ ही एक्ट्रेस ने यह साफ कर दिया है कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और अब बीती जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती। वही, बात अगर नागा चैतन्य की करे तो उन्होंने अभी तक न तो सामंथा को अनफॉलो किया है न ही उनके साथ किसी तस्वीर को डिलीट किया है। इससे पहले सामने आईं खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य को अपनी शादी का जोड़ा भी वापस लौटा दिया था। अपनी शादी में सामंथा ने दादी सास की साड़ी पहनी थी, जिसे तलाक के बाद उन्होंने वापस कर दिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा आखिरी बार फिल्म ‘पुष्पा’ के आइटम सॉन्ग ‘ओ अंतावा’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वो फिल्म ‘यशोदा’, ‘अरेंजमेंट ऑफ लव’ और ‘शकुंतलम’ में नजर आने वाली हैं। जबकि नागा चैतन्य की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। नागा, आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगे।
सामंथा रुथ प्रभु नहीं रखना चाहती एक्स हस्बैंड से कोई भी नाता, नागा चैतन्य संग फोटोज डिलीट कर किया अनफॉलो
पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक के बाद हिट प्रोजेक्ट्स देकर न सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी कामयाबी हासिल कर रही है। चाहे द फैमिली मैन हो या पुष्पा, एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग और अपनी अदाओ से दर्शको का दिल जीत लिया है। वही आपको बता दे, सामंथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी रहती है। बीते साल से ही एक्ट्रेस अपने तलाक की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में सामंथा एक बार फिर इंटरनेट पर सुर्खियां बनाती नजर आ रही हैं। दरअसल सामंथा और उनके एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने अलग होने का एलान किया था, लेकिन कुछ समय पहले इस पोस्ट के डिलीट होने के बाद से ही कई लोग उनके फिर से साथ होने के कयास लगा रहे थे। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर चल रहीं अटकलों पर विराम लगाते हुए एक्ट्रेस ने यह साफ कर दिया है कि वह अब नागा संग कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक्स हस्बैंड को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर मौजूद नागा चैतन्य के साथ अपनी सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं।