भगत सिंह शहीद-ए-आजम के वीरगति दिवस पर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा की साफ-सफाई करके माल्यार्पण किया

आजमगढ़। 23 मार्च भगत सिंह शहीद-ए-आजम के वीरगति दिवस पर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रैदोपुर व हाफिजपुर चौराहे  पर स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा की साफ-सफाई करके माल्यार्पण किया,और इसके बाद सदर अस्पताल पहुंचकर वहां लावारिस वार्ड में भर्ती एक बूढ़े बाबा की साफ-सफाई करके,डायपर व कपड़े बदल कर  सेवा की । इस कार्य में लगे कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोगों ने "एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को "अर्पित करने का संकल्प लिया है ,उसी के तहत हम तमाम सामाजिक दायित्व को निभा रहे हैं और आज यह सेवा कर रहे हैं यह तो मानव धर्म है और मानवता की सेवा करके हमें अपार प्रसन्नता होती है कि हमारे हाथ  किसी के काम आ रहे हैं, आगे भी हम लोग इस तरह का काम सदैव करते रहेंगे ।कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमें किसी ने कल फोन करके बताया था कि हॉस्पिटल में लावारिस वार्ड में कोई व्यक्ति भर्ती हैं इन्हें सेवा की जरूरत है तो आज हम लोग यहां आकर बाबा की सेवा करके खुद को धन्य समझते हैं। यह बाबा अपना नाम दीनानाथ गांव का नाम सुतुर पुर, थाना कासिमाबाद, जनपद गाजीपुर बता रहे हैं इनके कोई पुत्र नहीं है भतीजे हैं उनका नाम याद नहीं आ रहा है। शरीर में कुछ चोटें आई हैं और शरीर कमजोर होकर हड्डी का ढांचा मात्र रह गया है ,जब तक हैं हम लोग इनकी सेवा करते रहेंगे ।आज के इस कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से प्रदीप सिंह ,रवि विश्वकर्मा, सतीश शाक्य ,डॉ धीर जी, नसीम अहमद ,अमित कुमार गुप्ता ,उमेश सिंह गुड्डू ,सोनू मिश्रा ,दीपक जायसवाल, दिनेश राय ,हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, राजन अस्थाना शामिल रहे।