आल्टो कार पेड़ से टकराई चार की मौत

बांदा। इलाहाबाद-झांसी नेशनल हाईवे-35 महुआ क्षेत्र थाना गिरवांके खुरहंड चैकी अंतर्गत महुआ गांव की नहर के पास भीषण हादसा  हो गया। चारपहिया अल्टो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में मौजूद तीन लोगों की मौत होना बताया जा रहा है। कोतवाल ने एंबुलेंस के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार में मौजूदएक व्यक्ति की पहचान 47 वर्षीय राकेश सिंह निवासी छतरपुर जो छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत बताया जा रहा है के नाम से पहचान हुई है बाकी की पहचान में पुलिस लगी हुई है। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसे पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया है।