एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है जिसमें उनके ग्लैमरस लुक को देखकर हर कोई हैरान है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक्ट्रेस का नया लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, सभी परी के इस नए लुक पर बात करने पर मजबूर हो गए है जिसकी वजह से परिणीति का नया लुक टॉक ऑफ द टाउन बन गया है।
एक्ट्रेस जो तस्वीरे पोस्ट की है उनमें वह डार्क रेड ड्रेस बैठी नजर आ रही हैं, जबकि पहली नजर में देखने पर फैंस को यह ड्रेस नहीं बल्कि साड़ी लग रही है जिसका पल्लू उन्होंने लेफ्ट साइड पर लिया है। ऐसे में ड्रेस को साड़ी समझने वाले कुछ फैंस परिणीति से कमेंट सेक्शन में सवाल कर रहे हैं कि उनका ब्लाउज कहां है। तो वहीं कुछ यूजर्स ने तो लिखा दृ कि शायद एक्ट्रेस जल्दी में ब्लाउज पहनना भूल गई हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री ने इन तस्वीरों में साड़ी नहीं बल्कि बॉल गाउन पहना था।
इस सिंगल शोल्डर डार्क गाउन में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं उन्होंने इस डार्क रेड कलर के गाउन के साथ क्रिस्टल ज्वैलरी कैरी की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस कानों में हैवी ईयरपीस और एक हाथ में बैंगल्स के साथ बड़ी-बड़ी रिंग्स पहने नजर आ रही हैं। वहीं मेकअप में भी उन्होंने न्यूड लिप शेप के साथ काफी लाइफ मेकअप किया हैं, जिसकी वजह से उनका ये लुक और भी ज्यादा निखर कर आ रहा है। परिणीति की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है, परिणीति खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी लेटेस्ट वीडियो और फोटोज अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।