परीक्षा के दौरान पूछे गए पत्रकारों के सवाल का सही जबाव देकर बच्चों ने दिया अपनी मेधा का परिचय

अच्छी खबर कंपोजिट विद्यालय की

दुल्लहपुर/ गाजीपुर। मनिहारी विकास खंड के  चकदाऊद(मैहर) स्थित कंपोजिट विद्यालय में चल रही चार दिवसीय सालाना परीक्षा के दौरान दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय की प्रायोगिक कार्य अनुभव तथा मीडिल कक्षा के मातृभाषा हिन्दी पर्यावरण  की परीक्षा चल रही थी पास के रास्ते से गुजर रही इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया ने परीक्षा की शुचिता  परखने का प्रयास करते हुए  अचानक कैंपस में प्रवेश किया मौके पर पहुंची पत्रकारों की टीम ने पाया कि विद्यालय के सभी कक्षाओं में संबंधित टीचर मौजूद थे।और विद्यालय के बच्चे अपनी बिषय की परीक्षा दे रहे थे। सरकार द्वारा भारीभरकम  आर्थिक बजट खर्च करके अध्यापन हेतु रखे गए अध्यापकों द्वारा प्रदान की जारही  गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दीक्षा की भी हकीकत पता करते हुए मौके पर कई छात्रों से उनकी ही पठनीय पुस्तक से कई सवाल भी पूछा गया जिसका छात्रों ने सही जबाव देकर जहांअपने मेधा का परिचय दिया वही गुरुजनों के ज्ञान और सम्मान में चार चांद लगा दिया। स्वच्छ वातावरण और शिक्षित परिवेश के बीच बच्चों के सेहत के लिए शारीरिक व्यायाम संसाधन और छाएदार वृक्षों की कमी खल रही थी। इस मौके पर राजीव यादव,विजय भारद्वाज, अनिरुद्ध प्रकाश राय,मुकेश कुमार, श्याम नारायण यादव,बंदना मिश्रा, सपना यादव, प्रद्युम्न मिश्र,रेखा आदि उपस्थित थे।