'पम्मी पहलवान' यानी अदिति पोहनकर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बेदह हॉट नजर आ रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अदिति ने रेड कलर का डॉटेड क्रॉप टॉप पहना है। इस टॉप के ऊपर डेनिम जैकेट पहनी है जिसके बटन आगे से पूरे खुले हुए हैं। वहीं हवा में अदिति के उड़ते बाल एक्ट्रसे के लुक को और भी खास बना रहे हैं। कैमरे के सामने अदिति ने किलर पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। अबतक इन तस्वीरों को काफी व्यूज मिल चुके हैं। इन कमेंट कर लगातार फैंस अदिति के लुक के तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
वहीं अदिति पोहनकर की इन तस्वीरों पर फैंस फायर, हॉट, हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट की बरसात कर रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा, 'पतली कमर'। तो वहीं दूसरे ने कमेंट करते लिए उन्हें हॉटी बताया। किसी ने लिखा, 'हॉटनेस ओवरलोडेड।' आपको बता दें कि अदिति पोहनकर ने वेब सीरीज 'आश्रम' में एक रेसलिंग करने वाली सिंपल लड़की पम्मी का रोल प्ले किया था। शो में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है। वहीं फिल्म में अदिति और एक्टर बॉबी देओल के बीच इंटीमेट सीन्स भी काफी चर्चा में रहे।