युवती ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने किया पंचनामा

बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव में सोमवार को 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अमारा गांव के सूरज पाल वर्मा की 18 वर्षीय पुत्री मंजू ने घर में लगे टीन शेड के पाईप में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर फांसी में झूल गई।काफी देर बाद जब परिजनों ने फांसी में लटकते हुए देखा तो कोहराम मच गया।मृतका के पिता सूरज पाल वर्मा से जानकारी मिलने पर जसपुरा थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी कृष्णकुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका 6 बहनों में से 5वें नम्बर की थी।मृतका के पिता सूरज पाल वर्मा ने बताया कि मंजू की शादी के लिए लड़का ढूढ रहे थें। फांसी क्यो लगाई है वजह नही पता है।मृतका गांव में ही कक्षा 8 तक कि पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी हैं।मृतका की मौत से मां राजेश्वरी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जब इस सम्बंध में जसपुरा के कार्यवाहक थाना प्रभारी कृष्णकुमार यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।