दरअसल, फैंस ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब इस फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। ऐसे में अब इस फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन 31 मार्च के दिन व्ज्ज् प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इस बीच फरहान अख्तर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमें ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक और फिल्म की रिलीज डेट समेत काफी सारी जानने को मिल रही है।
पोस्टर को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा-आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का। 31 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर। इस पोस्टर में अभिनेता की दिल को सुकून देने वाली मुस्कान देखी जा सकती है। फरहान अख्तर द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। खास बात कुछ ही देर में लाखों लाइक्स मिल गए। वहीं फैंस कमेंट कर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- प्लीज इसे थिएटर्स में रिलीज करो। एक अन्य फैन ने लिखा- ऋषि जी की आखिरी फिल्म। एक शख्स ने कमेंट किया- 100 प्रतिशत ब्लॉकबस्टर हिट। मालूम हो, ऋषि कपूर बॉलीवुड के वो सुपरस्टार थे, जिन्होंने अपने हर एक किरदार को बड़ी खूबसूरती से निभाया है। वहीं फिल्म की बात करें तो शूटिंग के दौरान ही ऋषि कपूर का निधन हो गया था। ऐसे में फिल्म के बाकी के हिस्से को परेश रावल ने पूरा किया है।