'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' ने बेहद शॉर्ट वन पीस ड्रेस में बेहद बोल्ड नजर आई

 'देवों के देव महादेव' में 'पार्वती' के रोल से घर—घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली पूजा बनर्जी को आज एक फेमस चेहरा है। पूजा की एक्टिंग को शो में काफी पसंद किया गया था। पूजा ने अपने करियर में कई शोज और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। पर्दे पर भले ही पूजा ने सिंपल और संस्कारी किरदार निभाया हो लेकिन रियल लाइफ में वह काफी बोल्ड हैं। वह अक्सर ही अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर फैंस को दीवाना बनाती हैं। वहीं कई बार पूजा के उनके इस बोल्ड लुक के चलते ट्रोल भी किया जाता है। इसी बीच पूजा की एक और तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

'पार्वती' यानी पूजा बनर्जी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि पूजा ग्रे कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रसे की कमर पर बेहद अलग डिजाइन हैं जो उनकी इस ड्रेस को काफी हॉट बना रहा है। इस ड्रेस के साथ ही पूजा ने मैचिंग ​हाई हील्स पहने हुए हैं। इस दौरान पूजा ने अपने बालों को ओपन रखा है जो उनके इस पूरे लुक पर काफी सूट कर रहा है। इस तस्वीर में उनके पोज देने का अंदाज बेहद ही खास है। तस्वीर को जहां कई फैंस काफी कर रहे हैं तो वहीं को उनका ये बोल्ड लुक रास नहीं आ रहा है।

आपको बता दें कि हाल ही में होली के अवसर पर पूजा बनर्जी का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। इस म्यूजिक वीडियो में वह अपने पति कुणाल वर्मा के साथ नजर आ रही हैं। ये प्यारा जोड़ा इस वीडियो में होली के रंगों मे सराबोर नजर आ रहा है। हाल ही में पूजा ने गाने का एक पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा था, 'आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज, 'होलिया में उड़े रे गुलाल' हमारे नए गाने का टीजर कल रिलीज होगा।'