सीएचसी कर्नलगंज के अधीक्षक डॉ० सुरेश चंद्र पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

कर्नलगंज (गोण्डा) । प्रायः अपने नित नये कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्नलगंज एक बार फिर गंभीर आरोपों की वजह से चर्चा में है। यहाँ लम्बे अरसे से तैनात डॉक्टर/अधीक्षक सुरेश चंद्र पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुये उन्हें हटाकर उनके खिलाफ जांच व कार्यवाही की मांग किया गया ।विदित हो कि डॉक्टर सुरेश चंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर अरसे से अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और इसके पूर्व में भी इनके प्राइवेट प्रैक्टिस करने सहित अवैध संरक्षण में हो रहे कई कारनामों की खबरें समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों पर प्रमुखता से प्रकाशित एवं प्रसारित हो चुकी हैं।

 डॉ० सुरेश चंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए क्षेत्र के सौरभ वर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी को विभिन्न बिंदुओं पर एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायती पत्र में सौरभ वर्मा द्वारा कहा गया है कि डॉ० सुरेश चन्द्र बीते कई वर्षों से कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इनके द्वारा बड़ी अनियमिततायें बरती जा रही हैं। इनके द्वारा अस्पताल में प्राइवेट व्यक्तियों को रखकर अवैध रूप से धन उगाही करायी जा रही है।  वहीं इनके द्वारा सरकारी दवाइयों को बेंच दिया जाता है तथा मरीजों को बाहर की दवायें लिखी जाती हैं।