सभी केन्द्रों से ली गई हैं परीक्षार्थियों की कॉपियां
बोर्ड ने सभी केन्द्र से कॉपियां ली हैं। इसमें सबसे अधिक चैपमैन, जिला स्कूल, विद्या बिहार केन्द्र से ली गई हैं। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि बोर्ड से ही टीम आयी थी। मूल्यांकन केन्द्रों से कॉपियां लेकर गई हैं। शिक्षकों के अनुसार से सर्वाधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थियों की कॉपियां हैं, जिन्हें बोर्ड अपने स्तर से भी जाचेंगा।
केमेस्ट्री, इंग्लिश, हिन्दी, मैथ की सबसे अधिक कॉपियां मंगाई गई :
बोर्ड ने अलग-अलग केन्द्र से अलग-अलग विषय की कॉपियां मंगाई हैं। सबसे अधिक कॉपियां केमेस्ट्री, इंग्लिश, मैथ और हिन्दी की मंगाई गई हैं। इसके साथ ही बायो, इकोनॉमिक्स, एकाउंटेंसी, फिजिक्स और पॉलिटिकल साइंस की भी कॉपियां टीम ले गई है।