दुर्दान्त टाप टेन वांछित वारन्टी अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़ कोतवाली । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के डी0के0 श्रीवास्तव के कुशल  नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील  रहकर टाप टेन दुर्दान्त अपराधियो की गिरफ्तारी  हेतु अभियान चलाया जा रहा था जिसके क्रम में  उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार मिश्रा  चौकी प्रभारी बलरामपुर मय हमराह का0 संदीप सिंह , का0 अनिल कुमार गौड  द्वारा मा. न्यायालय ADJ/FT.CI  आजमगढ़ के यहां के निर्गत गिरफ्तारी का अधिपत्र  S.T.N. 339/16 स्टेट बनाम सुजीत सिंह उर्फ भकोले  धारा 147/148/149/506/307/120 बी भादवि ता0 पेशी 22.03.22 से संबंधित वारंटी सुजीत सिंह उर्फ भकोले पुत्र भगवान सिंह सा0 उकरौड़ा थाना कोतवाली आजमगढ़ जो कि थाना कोतवाली का एच एस , दुर्दान्त , टाप टेन अपराधी है। को उक्त वारन्ट पर दिनांक 20.3.22 को समय 18.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।