होली मिलन उत्सव का आयोजन

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश श्रम जीवी पत्रकार यूनियन की ओर से होली के उपलक्ष्य में रंगा रंग होलोमिलन उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम  में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया ।मुख्य अतिथि के रूप में सहारानपुर नगर निगम के मेयर संजीव वालिया की उपस्थिति उल्लेखनीय है।इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक लाज कृष्ण गांधी, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता,भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण लाल अरोड़ा,प्रमुख समाज सेवी सुषमा बजाज, प्रतिष्ठित डॉक्टर असलम खान और संगठन के संरक्षक राजनेता भारत भूषण आदि गण मान्य व्यक्तियों ने भी मंचासीन होकर कार्यक्रम को अपनी गरिमामयी उपस्तिथि से कार्यक्रम को गौरव प्रदान किया।कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं संगठन के पदाधिकारियों को शाल और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।संरक्षक रविन्द्र चैधरी के चुटकलों से भी सभी लोग हंसी से लौट पोट हो गए।इस अवसर पर बोलते हुए मेयर संजीव वालिया ने कहा कि होली मुहब्बत का त्यौहार है,इन दिनों प्रदेश में चुनाव भी सम्पन्न हुए ,चुनावों में राजनैतिक कटुता काफी बढ़ जाती है।अब होली के भाई चारे के सन्देश से प्रेरणा लेकर चुनावी कटुता भुला देनी चाहिए और फिर से मुहब्बत की तरफ बढ़ने का काम करना चाहिये तथा नगरनिगम के विकास में फिर से सभी का सहयोग जारी रहना चाहिये, होली के उपलक्ष्य में यही महत्वपूर्ण सन्देश है।कार्यक्रम में सुरेंद्र कपिल,लाज कृष्ण गांधी,डॉ असलम खान,भारत भूषण, सुषमा बजाज व सपना ठाकुर ने भी बोलते हुए शुभकामना संदेश प्रदान किये।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अशोक शर्मा ने और अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संगठन के संरक्षक वी वी गौतम की।बहुत सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिये उत्तरप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रांतीय सचिव व जिला संयोजक नफीस थानवी और जिला अध्यक्ष सुशील सूरी और उपाध्यक्ष गुलशेर अली के प्रयास सराहनीय हैं।