शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का बढ़ा प्रकोप , दवा छिड़काव की मांग

ब्यूरो , सीतापुर – मनोज कुमार 

जनपद सीतापुर सहित कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में सर्दी कम होने के साथ ही मच्छरों की फौज बढ़ने लगी है। जिससे लोगों की नींद भी खराब होने लगी है। और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी मच्छर जनित संक्रामक रोग बढ़ने से चिंतित हैं। नगर पालिका प्रशासन व ब्लॉक स्तर से रोकथाम के लिए दवा छिड़काव की मांग की है। वही नगरवासी सूरज , मो आरिफ़ खान , दिनेश कुमार , जसवंत निवासी भेड़हिया, जीवन लाल , बहादुर ,आशीष निवासीगण सदरावां , अनिल वर्मा , अतुल वर्मा ,जितेंद्र वर्मा , मीना कुमारी ,संगीता देवी निवासीगण कंजाभारी , कृष्ण कुमार वर्मा ,मुकेश वर्मा , उमेश ,राम चन्द्र , दिनेश , मनोज कुमार निवासीगण हातापुरवा मजरे न्यामतपुर लबरहा व सुधीर यादव , अमित यादव नीरपुर , सुंदर लाल , रमेश चन्द्र , राम सेवक पहाडापुर , संतोष कुमार , महेश , प्रांशू , शुभम , राम सागर , शुभम यादव , सुरेन्द्र वर्मा सरैया बलदेव सिंह  , नौमी लाल , अनूप , हरीशंकर , बृजेश ,मनीष , सुनील ,वीरेंद्र निवासीगण सिरौली पुरवा , सौरभ नाग , गोपी नाग , संदीप ,अजय सिंह निवासीगण  सिरौली  , मो कलीम खान , गुफरान खान , नाज़िम खना निवासीगण  लम्बा पुरवा आदि कई अन्य ग्राम पंचायत के लोगो ने बताया कि मौसम बदलने के साथ ही पूरे नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा  है। और मच्छरों से बचाव के लिए घरों में पंखे चलाने पड़ रहे हैं। फिर भी मच्छर भगाने का नाम नहीं ले रहे है । और मच्छरों को भगाने के लिए कई प्रकार के उपाय करने पड़ रहे हैं। मच्छर कहने को मामूली जंतु है , लेकिन इससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका रहती है। समाज सेवियों ने नगर पालिका प्रशासन व ब्लॉक स्तर सहित स्वास्थ्य विभाग से मच्छर रोधी दवा पर्याप्त रूप से छिड़काव प्रभावी रूप से करवाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि शीघ्र मच्छर रोधी दवा का छिड़काव पालिका के सभी वार्डों में कराया जाएगा। उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने भी बताया कि नगर में फागिंग का छिड़काव कराने के निर्देश नगर पालिका परिषद को दे दिया गया है। यदि समय से फॉगिंग का छिड़काव नहीं कराया गया तो मच्छरों का प्रकोप बढेगा और बीमारियां  भी फैलेंगी।