शबेरात की रात नमाज पढ़ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुनाहों की मांगी माफी

फतेहपुर। शुक्रवार को जनपद में शबेरात मनाते हुए मुस्लिम समुदाय ने रोजा रखकर मस्जिद व कब्रिस्तानों की साफ-सफाई कर रोशनी से जगमग किया और रात भर जाग कर अपने गुनाहों की माफी मांगी फिर गरीबों को दान भी किया। फतेहपुर जनपद के सभी मस्जिदों और कब्रगहों पर शबेरात पर रोशनी की गई। वहीं शहर में नजमुद्दीन शाह बाबा की दरगाह और चांदू मियां मस्जिद समेत कई मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय ने नमाज पढ़कर रस्मो रिवाज को पूरा किया और जनपद के बिंदकी, खागा, हुसैनगंज, असोथर, बहुआ समेत कई कमरों में इस्लाम धर्म के लोगों ने पूरी रात इबादत करने के बाद दान पुण्य कर मस्जिदों और कब्रिस्तानों में सजावट की। ऐसी मानता है कि बीते वर्ष किए गए कर्मों का लेखा जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर सवारने वाली इस रात को शबेरात कहा जाता है। इसी तरह जाफरगंज और हस्वा समेत कई कस्बों में पूरी रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूर्वजों के कब्रों की साफ-सफाई कर उनसे अपने गुनाहों की माफी मांगी।