बिहार बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा, 'वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2022 के सभी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50 प्रतिशत अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं, जिसमें ओएमआर आंसर शीट का प्रयोग सभी विषयों में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है। परीक्षार्थियों के द्वारा दिए गए उत्तर के मूल्यांकन के लिए समिति द्वारा विषय विशेषज्ञ की टीम से सभी विषयों के प्रश्न का आंसर-की तैयारी कराया गया है तो समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।'
यूं दर्ज कराएं आपत्ति
- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- Register objection regarding answer key matric exam 2022 लिंक या biharboardonline.com के Grievance Menu के objection for secondary exam 2022 लिंक पर क्लिक करें।
बिहार बोर्ड ने कहा है कि तय तिथि के बाद किसी भी माध्यम से की गई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियां का मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू हो चुका है।
इससे पहले बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की आंसर-की जारी कर चुका है। बीएसईबी ने आंसर-की आपत्ति जताने के लिए परीक्षार्थियों को 6 मार्च तक का समय दिया था।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 16,48,894 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके लिए राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 8,42,189 और छात्राओं की संख्या 8,06,705 है।