और इन दबंगों के हौसले इतने बुलन्द है कि एक मामला सुलझा नहीं दूसरे को मारने पर उतावले हो रहे है। क्योंकि हाल ही में मोहम्मद शफी का मामला रास्ते को लेकर श्यामू, गोकरन आदि परिवार के बीच में हुआ था । जिसको गांव के ही सदस्य सलीम, मोहम्मद हुसैन, ननकू, राम खेलावन,मालती, कौशल गुप्ता, बृजलाल गुप्ता, अशोक कुमार, स्वामी दयाल, रघुनाथ, के बीच में मामले को सुलझाया गया था । तथा वही मो.शफी का कहना है कि श्यामू ,गोकरन द्वारा मेरे घर के पास जबरन मिट्टी डाल कर हमारे छत के पानी को रोक दिया गया था । जिसका समझौता हो गया । और पीड़ित छोटकन्न ने थाना सकरन में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अवैध कब्जा हटाने के लिए पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार, दबंगों द्वारा पीड़ित को मिल रही धमकी
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के थाना सकरन क्षेत्र के मडोर मजरा दुदगड निवासी छोटकन्न अली ने अपनी पुस्तेनी घर की जमीन के बारे में बताया कि हमारे घर का पानी निकालने पर गांव के दूसरे परिवार के लोग स्यामू गोकरन आदि लोग मना करते है । और छोटकन्न अली ने यह भी आरोप लगाया कि जब हम लोग कुछ कहते तो गन्दी गन्दी गाली देते हुए दबंगई कर मारने को दौड़ाते है । तथा मारने कि धमकी भी देते है ।