उधर, धमतरी के डीएफओ पांडेय ने कहा कि जिले के केरेगांव वन क्षेत्र के जंगल में भी आग लगी है। इस मौसम में जंगल में आग लगना आम बात है। हमारा स्टाफ सजग रहता है, लेकिन इस बार कर्मचारी हड़ताल पर हैं, इसलिए आग बुझाने के काम में 300 से 350 सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है।
छत्तीसगढ़ : बढ़ती गर्मी के कारण सरगुजा और धमतरी के जंगल में लगी आग, वनकर्मियों की हड़ताल से आफत
सरगुजा : बढ़ती गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ के सरगुजा और धमतरी में आग से हजारों हेक्टेयर जंगल तबाह हो गए हैं। इस पर काबू पाने में वन विभाग को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वनकर्मियों की हड़ताल चल रही है। सरगुजा के संभागीय वन अधिकारी पंकज कमल ने बताया कि वन कर्मचारी संघ की हड़ताल से आग बुझाना मुश्किल हो रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो हम पुलिस व होमगार्ड की मदद लेंगे। सरगुजा के उदयपुर में जंगलों में भीषण आग लग गई है। अब यह तेजी के साथ बढ़ रही है। क्षेत्र के सोन तराई, चकेरी, बासेन, घाटबर्रा, मरैया केदमा समेत कई गांवों में जंगल की आग ने रफ्तार पकड़ी ली है। हजारों हेक्टेयर जंगल दो दिन में जलकर खाक हो गए हैं। वनकर्मियों के मौके पर नहीं रहने से यह आग पूरे जंगल में विकराल रूप ले चुकी है।