स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये गये लाजिस्टिक (उपकरण) का कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाअधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा विकास खण्ड चित्तौरा की एएनएम श्रीमती सरस्वती मिश्रा को हीमोग्लोबीन मीटर वितरण कर उपकरण वितरण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्राम रामफलीपुरवा की गर्भवती रीना देवी के हिमोग्लोबिन की जांच कर उचित सलाह भी दी गयी। इसके अलावा विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अधिकारियों द्वारा गोद लिए गये 50 क्षयरोगियों को पोषण किट का भी वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक चित्तौरा डॉ. कुंवर रितेश एवं आगा खान फाउंडेशन से कार्यक्रम अधिकारी फसीह अहमद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।