छत के ऊपर बंद पड़े मकान में आग लगने से गृहस्थी के सभी समान जल कर खाक

 कोपागंज मऊ। करीब बारह बजे के छत के ऊपर बने बंद पड़े मकान में अचानक आग लगने से घर का सभी समान जल कर खाक हो गया। सुचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की, बावजूद तत्काल आग पर काबू नहीं पाया जा सका। रात में बंद पड़े कमरे में आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की रात मोहन सोनकर अपने पत्नी समेत बच्चों को लेकर दो मंजिलें मकान के नीचे सोया हुआ था। रात करीब बारह बजे बंद पड़े दो छत के ऊपर बने कमरे से धूएं के गुब्बार देख निकलता लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद घर में निचे कमरे में सोये लोगों की नींद खुली तो वे घर के बाहर भागे। इसी बीच पीड़ित परिवार चिल्लाते हुए तत्काल थाने पहुंचे। जिसके बाद आग लगने की सुचना अग्निशमन विभाग को दी। इस दौरान रात में ही इंस्पेक्टर हरे राम मौर्य दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान फायर ब्रिगेड के जवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब-तक आग पर काबू पाया जाता घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।