-आश्रित को नौकरी मांगते हुए एसडीएम को सौंपा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन
मऊ : महराजगंज जिले के अधिवक्ता गौरव जायसवाल की हत्या को लेकर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के अधिवक्ता खफा हैं। उन्होंने गौरव के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी करने व पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। गौरव के आश्रितों को नौकरी देने की मांग करते हुए बुधवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
पीड़ित परिवार को मिले सुरक्षा
तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अहमद खां ने कहा कि अधिवक्ता गौरव जायसवाल की निर्मम हत्या की हम निंदा करते हैं। घटना को अंजाम देने वाले हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए। मंत्री लालजी गौतम ने कहा कि मौत के घाट उतारे गये अधिवक्ता गौरव के परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा दी जानी चाहिए। इसके अलावा 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की आरे से दी जाए।
बने अधिवक्ता अधिनियम
उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि यूपी में वकीलों की सुरक्षा के लिये अधिवक्ता अधिनियम बनाया जाना चाहिए। साथ ही न्यायालय परिसर में हथियार लेकर आने पर पूर्णरुपेण सख्ती से प्रतिबंध लगना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में सहमंत्री उदयभान, आडिटर, श्यामलाल, कोषाध्यक्ष आफताब आलम, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यगण गुलाबचंद, सैयद अली इमदाद जैदी, मुनव्वर अहमद, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यगण आफताब अहमद, मिथिलेश सिंह, अर्शे आलम, पवन कुमार सिंह आदि अधिवक्ता शामिल रहे।