पेड़ से पत्ते तोड़ते समय, करंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के थाना मानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बन्नीराय में खेत देखने गए किसान की पेड़ में उतरे करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। और मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही मृतक का नाम नेकपाल पुत्र श्याम लाल गुरुवार प्रातः अपने गांव में ही स्थित खेत में लगी फसल को देखने गए थे। और इसी बीच खेतो मे लगे पेड़ से जानवरो के लिए पत्ते तोड़ने लगे। तभी अचानक पेड़ से उतरे करेंट की चपेट में आने से किसान नेकपाल करंट लगने से झुलस कर जमीन पर गिर गए । और उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणो के द्वारा घायल को गंभीर हालत में बिसवां सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां पर इलाज के दौरान घायल नेकपाल ने दम तोड़ दिया । और मौत की खबर सुनते ही परिजनों में दुख का पहाड़ा टूट गया । और मृतक के परिवार में उसके माता पिता तथा तीन भाइयों समेत पत्नी व उसका 8 वर्षीय बच्चा भी है। और यह घटना हो जाने से सभी का रो रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी अनुसार उपरोक्त मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।