चित्रकूट : दीनदयाल शोध संस्थान, चित्रकूट के प्रकल्प आरोग्यधाम द्वारा 26 एवं 27 मार्च को 2 दिवसीय आरोग्यदूत - स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं परंपरागत वैद्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में चित्रकूट एवं सतना जिले के अन्तर्गत आने वाले चयनित स्वावलम्बन केन्द्रों में स्वास्थ्य प्रकल्प आरोग्यधाम द्वारा ग्राम स्वावलम्बन के ही निवासी चयनित कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य कार्यकर्ता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा परंपरागत वैद्यों का सम्मेलन भी आयोजित होगा, जिसमें सभी वैद्यों के अपने-अपने उपचार के तरीकों एवं उनके अनुभव से सबको रुबरु कराया जाएगा।
दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ0 अनिल जायसवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय आरोग्यदूत प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को हरी ताजी औषधियों की जानकारी, उनकी पहचान, उनकी मात्रा और उनकी सेवन विधि की जानकारी, दादी मॉ के बटुए से उपचार विधि फिर स्वास्थ्य शिविर उसके बाद आरोग्यधाम की उपचार विधि इन सबकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा 2 दिन तक चलने वाले इससे स्वास्थ्य प्रशिक्षण में विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से स्वच्छता, नशा मुक्ति, दंत रोग, पथ्य-अपथ्य एवं आहार तथा संक्रामक बीमारियों से बचाव आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा परंपरागत वैद्य सम्मेलन में भी वैद्यों के ज्ञान का आदान-प्रदान होगा।