आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने सबको चौंकाते हुए उमरान मलिक को रिटेन किया था। आईपीएल 2021 में मलिक ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। उन्हें कप्तान केन विलियमसन और ऑलराउंडर अब्दुल समद के साथ 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।
आईपीएल 2022 के अपने पहले ओवर में उमरान काफी महंगे साबित हुए। राजस्थान के बल्लेबाजों ने कुल 19 रन बटोरे। लेकिन अपने अगले ही ओवर में उन्होंने जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उमरान ने पडिकल को अपनी स्पीड से छकाते हुए आउट किया।
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, ''वह लगातार अच्छा कर रहा है और मुझे उसका रवैया पसंद है। यह बच्चा केवल सीख सकता है। इस आदमी को वास्तविक गति मिली है, अगर वह सही जगहों में हिट करता है, तो वह बहुत सारे बल्लेबाजों को परेशान करने वाला है। यह उसे ठीक से संभालने के बारे में है। आप उसे सही मैसेज दें। जिस तरह से आप उसके साथ बातचीत करते हैं वह बहुत महत्वपूर्ण होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि उसकी क्षमता है। यह भारतीय खिलाड़ी है।"
उन्होंने कहा, "जब वह तैयार होता है, तो समय ही बताएगा लेकिन बातचीत का हिस्सा बेहद महत्वपूर्ण है। उसे सावधानी से संभाला जाना चाहिए और आस-पास रखा जाना चाहिए ताकि वह सीमा से बाहर न जाए।" राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और हैदराबाद को सात विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। हैदराबाद की टीम पॉवरप्ले में मात्र 14 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कभी मुकाबले में खड़ी नहीं हो पायी। आईपीएल इतिहास में पॉवरप्ले में किसी भी टीम का यह सबसे कम स्कोर था।