महमूदाबाद में 102, 108 एम्बुलेंस के चालकों व EMT को दी गई ट्रेनिंग

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर कि सी एच सी महमूदाबाद में 102, 108 एम्बुलेंस के चालकों व ई एम टी  को ट्रेनिंग के दौरान एंबुलेंस का संचालन रखरखाव मेडिकल उपकरणों व दवाइयों आदि का प्रशिक्षण दिया गया । उत्तर प्रदेश के NRHM, GVK, EMRI द्वारा संचालित 102,108 एम्बुलेंस चालकों, EMT, हेल्पडेस्क EMT को CHC महमूदाबाद में चल रही रिफ्रेशर ट्रेनिंग व CRM ऑडिट के संदर्भ में परिचय व प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला सीतापुर के EMT चालकों व हेल्पडेस्क ने भाग लिया । 

और लखनऊ से आए रक्षित पंत SEEMLC विभाग व गौरव पाठक एस ओ पी सी आर आई - सी  ए आर ई ने ने जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारियों को एंबुलेंस का संचालन रखरखाव मेडिकल उपकरणों व दवाइयों आदि के बारे में जानकारी दी।  यह ट्रेनिंग व ऑडिट 12 अप्रैल 2022 तक उत्तर प्रदेश के सीतापुर, बलिया, फर्रुखाबाद, मेरठ व हरदोई में दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में प्रेम वर्मा , पुनीत वर्मा , सुशील कुमार , नवनीत के के , धर्म राज , गोपी, अजय कुमार , सरफुद्दीन , राजेंद्र आदि ई एम टी व एम्बुलेंस चालक मौजूद रहे ।