राहुल ने कू ऐप पर लिखा, U-19 टीम ने बड़े ही हिम्मत, ताकत और दृढ़ निश्चय का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। इस पल को कैद कर लो, लड़कों, इसे स्वीकार करो और खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाओ। हमें आप पर बहुत गर्व है और मैं आपको फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जाओ और ट्रॉफी घर ले आओ।'
वहीं, कोहली ने भी टीम को शुभकमानाएं देते हुए लिखा, 'हमारे खिलाड़ियों को अंडर-19 विश्व कप फाइनल की ढेरों शुभकामनाएं।' पूर्व कप्तान ने इससे पहले भी युवा खिलाड़ियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बात की थी और उन्हें टिप्स दिए थे। कोहली ने साथ ही कप्तान यश धुल से भी बात करके उन्हें फाइनल मुकाबले से पहले कुछ टिप्स दिए। भारतीय टीम ने अब तक 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं।