रसीद ने इस पर कहा है कि वो इससे निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा "बिल्कुल नहीं," वे कहते हैं। "मुझे अपने मौके मिलेंगे। अगर मैंने इस साल नहीं खेला है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह दुनिया का अंत है। मैं आगे चलकर क्वालीफाई करूंगा।"
आईपीएल की नीलामी में शामिल होने के लिए हर खिलाड़ी को लिस्ट ए या प्रथम श्रेणी का मैच खेलना जरूरी होता है। रसीद ने अब तक लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी के मैच नहीं खेले हैं। इस वजह से वो आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि, अगले साल तक रसीद कई लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके होंगे। ऐसे में आईपीएल 2023 में होने वाली नीलामी में उनका नाम होगा और अगले साल उनके ऊपर बड़ी बोली लगना तय है।
रशीद ने विश्व कप के तीनों नॉकआउट मैच में क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में कम स्कोर वाले लेकिन दबाव वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 94 रनों के साथ भारतीय पारी को संभाला और इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 50 रनों की अहम पारी खेली। तीनों मौकों पर भारत का पहला विकेट जल्दी गिरा था। इसके बाद रसीद ने कमाल की बल्लेबाजी की।