सबा करीम ने कहा "चार रिटेन किए गए खिलाड़ी हमारी टीम की नींव बनाते हैं, और इनके अलावा हमें कुछ और मैच जिताने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है। इसके बाद हमारे पास पूरी तरह से एक अच्छी टीम हो सकती है। हमें प्रमुख खिलाड़ियों के इर्ध-गिर्द एक रणनीति बनाने की जरूरत है, जो एक सफल टीम के लिए जरूरी है। इसके लिए अपनी प्लेइंग इलेवन तय करना भी जरूरी है।"
पिछले तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की सफलता भारतीय खिलाड़ियों के दम पर आई है। आईपीएल 2022 के लिए टीम के निर्माण पर बात करते हुए करीम ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें बेहद लचीला होने की जरूरत है। ग्यारह में आपको सात घरेलू खिलाड़ी मिलते हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की अहमियत काफी ज्यादा है।" करीम ने आगे कहा कि आपकी टीम में कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के बीच सही तरह का मिश्रण होना चाहिए। आपके पास वे चार विदेशी खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है सभी टीमें सही संयोजन बनाने के लिए संघर्ष करेंगी।
मेगा ऑक्शन में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान ऋषभ पंत की भागीदारी के बारे में बोलते हुए, सबा करीम ने कहा कि कप्तान और कोच ही आखिरी फैसला लेते हैं। ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि नीलामी से पहले उनसे बात की जाए। क्योंकि हम जो भी टीम बनाते हैं, अगर वो कप्तान और कोच के मुताबिक होगी तो हमारी टीम और भी प्रभावी होगी। साथी ही कप्तान और कोच की रणनितियां भी मैदान में ज्यादा प्रभावी दिखेंगी।