पिछली तीन भिड़ंत में दो मैच इंग्लैंड की टीम जीती है। यहीं से इंग्लैंड के खिलाड़ी थोड़ी प्रेरणा ले सकते हैं।
49 में से 37 मैच भारत के नाम
भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम 49 बार एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इनमें से 37 मैच भारत और 11 मैच इंग्लैंड जीता है। वहीं एक मैच टाई रहा है। अब दोनों टीमें 50वां मैच अपने नाम करना चाहेंगी। अंडर-19 विश्वकप में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया चार बार खिताब जीत चुकी है और आठ बार फाइनल में पहुंची है। वहीं इंग्लैंड अब तक सिर्फ एक बार फाइनल में जीता है।
मौजूदा सीजन में भी भारत की टीम शानदार लय में है। किसी भी मैच में भारत हार की कागार में नहीं था, जबकि इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ काफी मुश्किलों में थी। हालांकि, इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान ने जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी की है, उससे जरूर उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा।
विराट ने दी शुभकामनाएं
2008 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्वकप जिताने वाले विराट कोहली ने मौजूदा अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कू एप पर लिखा "वर्ल्डकप फाइनल के लिए हमारे अंडर-19 टीम के लड़कों को शुभकामनाएं।" इससे पहले विराट ने यश धुल की टीम से बातचीत की थी और उन्हें समझाया था कि कैसे वो फाइनल मैच के दबाव से पार पा सकते हैं और खिताबी जंग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। विराट ने उन्हें समझाया कि कैसे वो अपने प्लान के हिसाब से मैच में प्रदर्शन कर सकते हैं। विराट के बाद लोकेश राहुल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने भी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
संभावित प्लेइंग-11:
भारत: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, कौशल तांबे, राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, दिनेश बाना, राज बावा, रवि कुमार।
इंग्लैंड: टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स होर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन।