स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सेहत में
सुधार की आत्मीयता से पुकार है
हर नागरिक के मन में यह स्वीकार्य भाव है
मां सरस्वती की परम प्रिय भक्त पर
स्वास्थ्य विपत्ति की गंभीर छाया है
उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर लाया है
सभीके ऊपर वालेसे दुआ मांगने का समय आया है
मैंने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा कर
स्वर कोकिला के स्वस्थ्य होने की अर्चना की है
मां शारदे की कृपा से स्वर कोकिला तात्कालिक
ज़रूर जल्द स्वस्थ हो यह कामना की है
लेखक- कर विशेषज्ञ, साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि, एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र