उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर पोस्ट की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आशा भोसले और लता मंगेशकर दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं। दोनों ही सिंगर इस तस्वीर में बहुत मासूम लग रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में आशा भोसले ने लिखा-बचपन के दिन भी क्या दिन थे। दीदी और मैं। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है।
लता दीदी और आशा भोसले की बचपन की ये तस्वीर सामने आने के बाद फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और उन्हें इस कठिन वक्त में मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं। यूजर्स लता मंगेशकर को दिल से याद कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा- हम सब आपके साथ हैं मैम। लता जी हम सब के दिलों में हैं और हमेशा रहेंगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- यादें...यही तो हैं, जो बस साथ रह जाती हैं...बहुत सुंदर।
वैसे इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर अब हम सबके बीच में नहीं रहीं। मगर जिंदगी का सच यह है कि लता जी केवल एक थीं, उनके जैसा ना कोई था और ना कोई होगा। वहीं भले ही लता मंगेशकर इस दुनिया में अब नहीं रही हो, पर लोगों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी।