शादी की तमाम खूबसूरत इनसाइड फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जो कि खूब वायरल हो रहे हैं। शादी की इन सभी तस्वीरों और वीडियो में दूल्हा और दुल्हन बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ शादी का थीम फेयरिटेल रखी गई थी और इस फेयरिटेल वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर किसी के दिलों पर कब्जा कर रही हैं ।
शादी के दौरान पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में जहां दुल्हनिया करिश्मा परियों जैसी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं दूल्हे राजा ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी और पिंक कलर की पगड़ी में राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। शादी की हर रस्म में दोनों एक दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे थे। करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा के रिलेशन की बात करें तो दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे हालांकि दोनों ने अपने रिश्ता सीक्रेट ही रखा था। लेकिन करिश्मा तन्ना ने 1 जनवरी को वरुण बंगेरा के साथ अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल किया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वरुण बंगेरा एक बिजनसमैन हैं और मुंबई के रहने वाले हैं। वह फिलहाल टठ क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं। वरुण बंगेरा का बर्थडे 28 अगस्त को होता है। एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी इस साल उनके बर्थडे पर फोटो शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं।