औरतों के लिए आज भी कुछ नहीं बदला। ज़माना चाहे कितना भी आधुनिक और खुले ख़यालात वाला क्यूँ न हो जाए स्त्रियों के लिए समाज ने एक दायरा तय कर रखा है, जिसको लाँघकर कोई स्त्री अपनी मन मर्ज़ी से जीना शुरू करती है तब समाज में बवंडर उठता है। बहुत कम लोग मलाइका अर्जुन की जोड़ी को पसंद करते है। ज़्यादातर लोग इन दोनों को जली कटी सुनाकर ट्रोल करते रहते है। लोगों को समझना चाहिए जब दो परिपक्व उम्र के इंसान आपसी समझ और अपनेपन से एक रिश्ते में जुड़े है तो ये उनकी अपनी मर्ज़ी है, उनकी अपनी ज़िंदगी है क्यूँ उनकी ज़िंदगी में दखल देकर चार बातें सुनाकर ज़लील करना है। प्यार करना कोई गुनाह नहीं अगर ये प्यार सच में रूहानी है और ताउम्र के लिए जुड़ा है तो इससे सुंदर एहसास कोई हो ही नहीं सकता।
पर अगर सिर्फ़ एक दूसरे के प्रति आकर्षित होते महज़ कामपूर्ति के लिए जुड़े है तब इससे शर्मनाक और कोई बात नहीं। जब प्यार कर ही लिया है, रिश्ता बँध ही गया है तब रिश्ते की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, ये नहीं की अमन-चमन के बाद एक दूसरे से उब गए और ब्रेक अप कर लिया, तब आप समाज के सामने एक गलत उदाहरण रख रहे हो। बेशक हर इंसान को अपने तरीके से अपनी ज़िंदगी जीने का पूरा हक है, जिसके साथ चाहो जीओ पर जब आप कोई सेलिब्रिटी हो तब समाज के प्रति आपकी एक ज़िम्मेदारी बनती है। आपको लाखों लोग फ़ोलौ करते है, आपकी अच्छी बुरी आदतों से सीखते है, आप कई बच्चों के रोल मॉडल भी हो सकते हो। आपकी जीवन शैली उन पर प्रभाव ड़ाल सकती है। कोई भी काम एक सीमा में रहकर करोगे तब तक पब्लिक आपको सर आँखों पर बिठाकर रखेगी, और आपकी एक गलती पर आसमान से सीधा ज़मीन पर पटक देगी।
प्यार, इश्क, मोहब्बत एक सुंदर एहसास है तन की आग बुझाने का ज़रिया नहीं। अगर सचमुच एक दूसरे को इतनी शिद्दत से चाहते हो तो बकायदा रीति रिवाज़ के साथ जुड़कर एक हो जाओ, बिना शादी वाला रिश्ता आज भी नाजायज़ ही समझा जाता है। बाकी कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना इससे आपको कोई फ़र्क नहीं पड़ता तो आपकी अपनी ज़िंदगी है जैसे चाहो जिओ।
भावना ठाकर 'भावु' (बेंगलोर,कर्नाटक)