उन्होंने कार-ट्रक एक्सीडेंट का फोटो शेयर कर लिखा-कार क्षतिग्रस्त हुई लेकिन जानें बच गईं। भगवान का रहम है। जाको राखे साइयां मार सके न कोई। आपको बता दे, ये एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब किशोरी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मुंबई से बाहर लोनावला जा रही थीं। सोशल मीडिया पर फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि किशोरी को कोई निकसान न हुआ हो। आपको बता दे, कार में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। एक्ट्रेस कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गईं। एक्ट्रेस की खुशकिस्मती थी कि इस भयानक हादसे में वे और उनका परिवार सही-सलामत बच निकला। किशोरी शहाणे, गुम है किसी के प्यार है शो में भवानी काकू के रोल में नजर आती हैं।
उनका यह रोल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। एक्ट्रेस ने टीवी और फिल्म दोनों में काम किया है। उन्होंने शिरडी साई बाबा, हफ्ता बंद, प्यार का देवता, कर्मा, बम विस्फोट, मुंबई गॉडफादर, प्यार में ट्विस्ट और शादी से पहले जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया हैं। वहीं छोटे पर्दे पर वे जुनून, अभिमान, कोई अपना सा, यहां मैं घर घर खेली, शक्ति अस्तित्व के एहसास की जैसे शो में काम कर चुकी हैं। किशोरी ने टीवी और बॉलीवुड दोनों ही क्षेत्र में अच्छी पहचान हासिल की है। वे मराठी सिनेमा का भी बड़ा नाम हैं।