क्वाड ग्रुप की बैठक में भाग लेने के बाद जयशंकर 12 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय मसलों पर बातचीत होगी। चीन की विस्तारवादी नीति, हिंद महासागर और साउथ चाइना सी को लेकर भी इस बैठक में बातचीत की जा सकती है।
13 फरवरी को सुब्रमण्यम जयशंकर फिलिपींस पहुंचेंगे। विदेश मंत्री रहते हुए यह फिलिपींस की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी। दौरे पर वह फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव, तियोदोरो एल लोक्सिन जूनियर के साथ बातचीत करेंगे। इस बैठक में दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों में विकास की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। फिलिपींस द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के बाद पहली बार भारत के टॉप नेता फिलिपींस पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस यात्रा को अहम माना जा रहा है।