इस अवसर पर सदर विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और आमजन को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में पिछले सात वर्षों की उपलब्धियों और दूरदर्शी बजट के माध्यम से भविष्य की योजनाओं की जानकारी दिया। भविष्य की योजनाओं को लेकर जो बजट आया है वह किसानों नौजवानों महिलाओं और देश की जनता को समर्पित बजट है।
मेहनगर विधानसभा का कार्यक्रम गौरा इंटर कॉलेज गौरा मेहनगर आजमगढ़ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मेंहनगर विधानसभा प्रत्याशी मंजू सरोज, आदित्य नारायण राय, नन्हकूराम सरोज,अभय दूबे समेत पदाधिकारी कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
गोपालपुर विधानसभा का कार्यक्रम संगम मैरिज हॉल बिलरियागंज आजमगढ़ में सम्पन्न हुआ। गोपालपुर विधानसभा में विधानसभा प्रत्याशी सतेन्द्र राय, प्रेम नारायण पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, अश्वनी मिश्रा, पदाधिकारी व कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे। सगड़ी विधानसभा का कार्यक्रम सेंट जेवियर स्कूल जीयनपुर आजमगढ़ में सम्पन्न हुआ। दुर्ग विजय राय, नागेन्द्र पटेल, राजबहादुर सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी आमजन मौजूद रहे। मुबारकपुर विधानसभा का कार्यक्रम शेखर नर्सिंग होम के सामने हाल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के क्रॉसिंग के पास सठियांव, आजमगढ़ में सम्पन्न हुआ। मुबारकपुर विधानसभा कार्यक्रम कार्यक्रम में विजय नारायण शर्मा, आनन्द सिंह, ज्ञानपाल सिंह, समेत पदाधिकारी कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।