मऊ में शराब के नशे में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

-फावड़े से सिर पर किया ताबड़तोड़  वार, गिरते ही तोड़ दिया दम पत्नी ने

-रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया स्थित ससुराल में पति ने दिया घटना को अंजाम

मऊ जनपद शराब के नशे में पति ने पत्नी को मार डाला। घटना बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव स्थित ससुराल में पति सुनील राजभर ने घटना को अंजाम दिया। विवाद के बाद पत्नी के सिर पर फावड़े के पासा (फावड़े के नीचे के पिछले हिस्से) से ताबड़तोड तीन वार कार दिया। चोट इतनी गंभीर लगी कि पत्नी ने गिरते ही दम तोड़ दिया। हत्या करने के बाद सुनील ने सुध-बुध खो दिया। वह शव के पास ही बैठा रहा। मौके पर पहुंची रानीपुर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। 

बराबर मारपीट करता था कलियुगी पति 

सात जन्मों तक साथ निभाने की सौगंध खाने वाले कलियुगी पति के हाथों मौत के घाट उतारी गई प्रमिला राजभर (35) के पिता त्रिभुवन राजभर की अरसे पहले मौत हो चुकी है। उसकी शादी करीब 15 साल पहले हलधरपुर थाना क्षेत्र के हसरतपुर गांव निवासी सुनील राजभर के साथ हुई थी। शादी के बाद प्रमिला ने तीन बच्चों (दो बेटियां, एक बेटा) का जन्म दिया। नशे का आदी उसका पति उसके साथ बराबर मारपीट करता रहता था। चार माह पूर्व वह बच्चों के साथ रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव स्थित अपने मायके आ गई। वह मायके में बुजुर्ग मां की देखभाल करने की बात कहकर यहां आई थी। 

हैंडपंप पर कपड़ा धुल रही थी प्रमिला 

उसका पति सुनील राजभर भी बराबर ससुराल आया करता था। प्रमिला की हत्या के बाद बिलख रही उसकी मां सोमारी देवी विलाप करते हुए घटना का कारण बखान कर रही थी। वह रोते हुए कह रही थी कि उसकी बिटिया की तकदीर ही फूटी थी, जो हत्यारे के साथ उसकी शादी हुई। ससुराल में बात-बात पर वह मारता-पीटता ही था, मायके में भी आकर विवाद करता था। गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार की दोपहर प्रमिला घर के बाहर लगे हैंडपंप पर कपड़ा धो रही थी। 

विवाद के बाद उठा लिया फावड़ा

दोपहर करीब एक बजे शराब के नशे में धुत होकर सुनील राजभर वहां पहुंचा। उसने प्रमिला को ससुराल चलने की बात कहकर कुछ उल्टा-सीधा कहा तो उसने भी जवाबी टिप्पणी कर दी। इसके बाद वह प्रमिला को मारने-पीटने लगा। उसने भी विरोध जताया तो वह गुस्से में घर के बाहर रखे फावड़े को उठा लिया। फावड़े के पास से दनादन उसके सिर पर तीन प्रहार कर दिया। चोट लगते ही सिर चकरा गया और प्रमिला ने गिरते ही दम तोड़ दिया। 

सोमारी देवी गई थीं पड़ोस में 

घटना के समय प्रेमिला की मां सोमारी देवी घर पर नहीं थी। वह किसी काम से पड़ोस में गई थी। घर पर प्रमिला के तीन बच्चों में बड़ी बेटी रोशनी व बेटा शुभम थे। झगड़ा होते सुन रोशनी घर से बाहर आई। वह मां से मारपीट कर रहे पिता को कुछ कहने की भी स्थिति में नहीं थी, क्योंकि उनकी हमेशा की यह आदत थी। मां की हत्या होते देख वह और भयभीत हो गई और डर के मारे चीख पड़ी। मौके पर जुटीं महिलाएं आरोपी को कोस रही थीं। 

एएसपी, सीओ पहुंचे मौके पर 

पलिया में पति द्वारा पत्नी की हत्या किये जाने की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह व थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज मौके पर पहुंचे। अफसरों ने प्रमिला के डरे-सहमे बच्चों को दुलार कर ढांढ़स बंधाया। उन्होंने प्रमिला की मां व गांव के लोगों से घटनाक्रम पूछा। कहा कि दोषी सुनील राजभर को उसके किये की सजा काननू देगा।