इससे पहले, दो बार की विजेता विक्टोरिया अजारेंका ने हंगरी की पन्ना उदवर्डी को 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। 2016 के बाद से यह मेलबर्न पार्क में अजारेंका की पहली जीत थी। इसके लिए उन्हें सिर्फ 65 मिनट का समय लगा। किआ एरिना में, बारबोरा क्रेजसिकोवा ने एंड्रिया पेटकोविच को 6-2, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
मार्गरेट कोर्ट एरिना, में वांग कियांग ने कोको गॉफ को 6-4, 6-2 से हरा दिया। वांग 2021 में गॉफ से दो हफ्तों के अंदर दो बार हारी थीं। फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में गॉफ से हारने के बाद वांग ने सिर्फ टोक्यो ओलंपिक खेला था। 73 मिनट तक चले मैच में वांग ने एकतरफा जीत दर्ज की।
नौवें नंबर के खिलाड़ी ओन्स जबूर ने पीठ की चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने पहले दौर में स्पेन की नुरिया पारिजास डियाज को हराया था। जबूर की जगह इरिना बार को मौका दिया गया। हालांकि इरिना इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी और नुरिया पारिजास डियाज ने उन्हें 6-3,6-1 से हराया।