धार्मिक स्थल पर अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़, इलाकाई लोगों ने काटा हंगामा, मौके पर पहुंचीं डीएम ने कही ये बात

उरई/जालौन। कालपी में गुरुवार देर रात दो शिवालयों में कुछ आराजकतत्त्वों ने माहौल खराब करने के लिए तोड़फोड़ कर दी। सुबह जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी रवि कुमार भी मौके पर पहुंचे। विधायक नरेंद्र सिंह जादौन व पूर्व विधायक छोटे सिंह ने उन्हें मौके पर स्थित दिखाई। डीएम व एसपी ने कहा कि जल्द ही शिवलिंग की विधिवत स्थापना कराई जाएगी व रुद्राभिषेक कराया जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए हालांकि अभी भी कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता दुर्गा मंदिर के पास के शिवालय में धरने पर बैठे हैं। एसपी का कहना है कि आराजकतत्त्वों का पता लगाने के लिए टीमें लगाई गई हैं।