अभियान चलाकर शत प्रतिशत लक्षित वर्ग का कोविड टीकाकरण कराया जाय: डीएम

बहराइच । जनपद के सभी लक्षित वर्ग का 25 अक्टूबर 2021 तक प्रथम डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि 25 अक्टूबर 2021 तक लक्षित वर्ग का शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर टीकाकरण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास खण्ड के कम से कम 10 ऐसे ग्र्रामों में जहां अपेक्षाकृत कम टीकाकरण हुआ है वहां पर उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, कोटेदार, ग्राम प्रधान व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से टीकाकरण कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश कि सैकेण्ड डोज लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत टीकाकरण कराये।

जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण के दौरान कोविड टीकाकरण के कारण जो सत्र छूट गये है उन्हें 25 अक्टूबर के पश्चात् अवश्य पूरा किया जाय जिससे नियमित टीकाकरण की प्रगति प्रभावित न होने पाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सभी हेल्थ पैरामीटर की नियमित समीक्षा करते हुए अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले पैरामीटर में अपेक्षित सुधार लाया जाय ताकि जनपद की रैंक प्रभावित न होने पाये। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा राम आसरे वर्मा, पयागपुर कीर्ति  प्रकाश भारती, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, सीएमओ डा एसके सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।