शिक्षक मोहन सिंह की स्मृति में मेधा सम्मान

बलिया। शिक्षक तो हमेशा अनुकरणीय रहा है और मोहन सिंह एक ऐसे्सत्वष शिक्षक रहे जो छात्रो का भला कैसे हो और आज छात्रो के प्रति समर्पण विद्यालय में जूटे वर्तमान व पूर्व  छात्रों की भीड़ के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों की भीड़  स्वर्गीय शिक्षक मोहन सिंह की लोकप्रियता बता रहा है यह संवोधन  मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव  ने कहा कि उन्हें अमर करने का उनके पुत्रों का यह कदम जिस विद्यालय में  शिक्षण कार्य किया उसी विद्यालय के हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पाये छात्रों को को प्रोत्साहन के रुप में एक निश्चित धनराशि देने का निर्णय लिया। अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी  ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी लोगों को संवोधित करते हुए कहा कि दुख की स्मृति में यह भी सत्य है कि हम याद उन्हें ही करते जो याद करने के लिए कुछ किया हो।इस कार्यक्रम में यशपालसिंह, हरेंद्रसिंह, पूर्व प्रधानाचार्य कमलदेव सिंह, संकल्प सिंह, शिक्षक सभा के आनंद यादव,संयोजक रमेश कुमार सिंह ने आभार ब्यक्त किया।

सम्मानित छात्र प्रथम प्रेमचंद यादव को विद्यालय में प्रथम स्थान के  द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र बलजीत सिंह एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा गुड़िया भारती  तीनों छात्रों को आयोजक मंडल के द्वारा निश्चित धनराशि5100 की  प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया गया।शिक्षक के पुत्र रमेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के स्थापना के समय से ही जीजान से लगे थे और जब तक रहे  मोहन सिंह छात्रों के भलाई की बात सोचते रहे और उनकी स्मृति को जीवंत रखने के लिए यह प्रोत्साहन धनराशि का सहयोग का निर्णय लिया गया और हर वर्ष चलता रहेगा।स्वागत विद्यालय प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडेय ने किया।