कोहली की कप्तानी पर बोले राजीव शुक्ला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्रिकेट के सीमित प्रारूप में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बयान दिया है। बीसीसीआई वाइस प्रेसीडेंट उन अफवाहों से प्रभावित नहीं हैं जिनमें कहा गया कि भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए कप्तान बदलने के बारे सोच रही है। इन अफवाहों को राजीव शुक्ला ने बकवास करार दिया और कहा हमें विश्व कप ध्यान देना चाहिए। 

कई मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कहा गया था कि टी-20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा सीमित प्रारूप के कप्तान बन सकते हैं जबकि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी जारी रखेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है, यह महत्वपूर्ण है कि टीम का फोकस इस समय विश्व कप पर है, उन्होंने कहा, कप्तान की भविष्यवाणी करने के बजाय विश्व कप पर ध्यान देना चाहिए, स्प्लिट कैप्टेंसी को लेकर कोई बात नहीं हुई है। 

बीते बुधवार को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने टी-20 विश्व कप के लिेए भारतीय क्रिकेट टीम  का एलान किया था। सिलेक्टर द्वारा घोषित की गई विश्व कप टीम में रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया। जिसके चलते विश्व कप के बाद कप्तानी विभाजन को लेकर खबरें आम हो गईं। 

भारत की टी-20 विश्व कप टीम की बात करें तो स्पिनर आर अश्विन की वापसी चौकाने वाली रही। अश्विन की चार साल बाद सीमित क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, विश्व कप टीम में पू्र्व कप्तान एमएस धोनी की मेंटोर के तौर पर वापसी हुई जबकि चयनकर्ताओं ने शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय भारतीय विश्व कप टीम में मौका नहीं दिया।