IND vs SL ODI Series: श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर, स्लो ओवर रेट के लिए भरना पड़ेगा जुर्माना

श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत ने श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली थी। सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भरना होगा और साथ ही टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में एक प्वॉइंट का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने दसुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम को यह सजा सुनाई। श्रीलंका ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था, जिसके चलते उन पर यह जुर्माना लगा है। श्रीलंका प्वॉइंट टेबल में 12वें नंबर पर है। श्रीलंका के इस तरह से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में तीसरी बार एक प्वॉइंट गंवाना पड़ा है। सीरीज की बात करें तो भारत ने पहला मैच सात विकेट से फिर दूसरा मैच तीन विकेट से अपने नाम किया। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाना है। सीरीज में भारत पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सजा स्वीकार कर ली, जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।