MSCE ने महाराष्ट्र स्कॉलरशिप टेस्ट 2021 को किया स्थगित

महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन, MSCE ने महाराष्ट्र स्कॉलरशिप टेस्ट 2021 को स्थगित कर दिया है। यह टेस्ट 5वीं और आठवीं क्लास के लिए लिया जाता है। यह परीक्षा 23 मई को आयोजित होने वाली थी। परीक्षा की अगली तारीख को लेकर जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। यह जानकारी महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर  दी है।

उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसलिए प्री हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (E-5V) और प्री सेकेंडरी स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (E-8V) को सभी जिलों में स्थगित किया जाता है।