जाफर ने माइकल वॉन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक मजेदार मीम शेयर किया। इसमें उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का एक गाना '440 Volt' की तस्वीर शेयर की है, जिसपर उन्होंने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ लड़कों की तस्वीर शेयर की है जिसका मतलब बाकी आईपीएल फ्रैंचाइजी टीमों से है। इससे पहले वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आईपीएल 2021 के लिए प्रिडिक्शन, मुंबई इंडिंयंस जीतेगी। अगर किसी तरह से फॉर्म में गिरावट आती है तो सनराइजर्स हैदराबाद जीतेगी।'
माइकल वॉन ने मुंबई इंडियंस की टीम की जीत की भविष्यवाणी इसलिए भी की है क्योंकि मुंबई हर विभाग में परफेक्ट है और वह अभी तक 13 में से 5 खिताब अपने नाम कर चुकी है। पांच बार आईपीएल चैम्पियन बन चुकी मुंबई इंडियंस ने 2019 में खिताब जीतने के बाद 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में भी अपना परचम लहराया था। टीम ने तब फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी थी। टीम के पास इस बार खिताब जीतकर हैट्रिक बनाने का सुनहरा मौका है।